'Operation Sindoor' के बाद बड़ा फैसला: इंडियन एयर फोर्स को जवाबी कार्रवाई करने की खुली छूट, क्या फिर होने वाला है कुछ बड़ा?

इंडियन एयर फोर्स को जवाबी कार्रवाई करने की खुली छूट, क्या फिर होने वाला है कुछ बड़ा?
  • सीमा पर बढ़ा तनाव
  • भारतीय वायुसेना को मिली खुली छूट
  • दर्जनों एयरपोर्ट्स बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के तहत करारा जवाब देने के बाद भारतीय वायुसेना को खुली छूट मिल गई है। इसका मतलब यह है कि कोई भी खतरा दिखने पर वायुसेना जवाबी कार्रवाई करने के लिए बुलकुल फ्री है। दरअसल, बुधवार को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में 9 आतंकवादियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। जिसमें सौ से भी अधिक आतंकियों की मौत हो गई। इसके बाद से पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है। भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे पूंछ में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें चार बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की लगातार नापाक हरकतों को देखते हुए भारतीय वायुसेना को खुली छूट मिल गई है।

कुछ ही देर में होगी सर्वदलीय बैठक

आज यानि गुरुवार (8 मई) को कुछ ही देर में सर्वदलीय बैठक शुरू होने वाली है। जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर चर्चा होगी। अभी एनएसए अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे हैं।

हवाई अड्डे बंद

बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर में 27 एयरपोर्ट्स कुछ समय के लिए बंद कर दिए गए हैं। अधिकतर हवाई अड्डे उत्तर भारत और पश्चिम भारत के हैं। इनमें जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़, लुधियाना और अमृतसर के एयरपोर्ट्स के नाम शामिल हैं।

रक्षा मंत्री ने क्या कहा?

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। सेना ने हनुमान की तरह हमला किया। मैं भारतीय सेना के शौर्य को नमन करता हूं। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था "जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे" अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।

Created On :   8 May 2025 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story