देश: इंडियन एयरफोर्स की ताकत में होगा इजाफा, खरीदेगी तेजस का एडवांस वर्जन, पुराने मिग सीरीज के विमानों की जगह लेंगे LCA मार्क 1A

इंडियन एयरफोर्स की ताकत में होगा इजाफा, खरीदेगी तेजस का एडवांस वर्जन, पुराने मिग सीरीज के विमानों की जगह लेंगे LCA मार्क 1A
  • इंडियन एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत
  • मिग सीरीज के पुराने फाइटर जेट मिग-21, 23 और 27 की जगह लेगा
  • तेजस का एडवांस वर्जन है LCA मार्क 1A फाइटर जेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स को ताकतवर बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इसी क्रम में एयरफोर्स के बेड़े में 100 मेड-इन-इंडिया LCA मार्क 1A फाइटर जेट शामिल किए जा रहे हैं। स्पेन दौरे पर गए एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन प्राप्त करते समय कहा कि, इंडियन एयफोर्स नवीनतम तकनीक से लैस 100 स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमान खरीदेगी। चौधरी ने बताया कि एलसीए पुराने मिग-श्रृंखला के बेड़े की जगह लेगा जिसमें मिग-21, मिग-23 और मिग-27 विमान शामिल हैं। बता दें कि LCA मार्क-1A, तेजस एयरक्राफ्ट का एडवांस वर्जन है। जिसमें अपग्रेडेड एवियॉनिक्स और रडार सिस्टम लगे हैं। इससे पहले भी 83 LCA मार्क-1A एयरक्राफ्ट का ऑर्डर एयरफोर्स द्वारा दिया जा चुका है।

एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा, "यह जरूरी था कि हम एलसीए श्रेणी के विमानों के साथ अपनी सूची बढ़ाएं। भारतीय वायुसेना लगभग 100 और एलसीए श्रेणी के विमान खरीदने के पक्ष में है।" अगले 15 साल में भारतीय वायुसेना के पास 40 एलसीए तेजस, 180 से अधिक एलसीए मार्क-1ए और 120 एलसीए मार्क-2 विमान होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि C-295 ट्रांसपोर्ट प्लेन लेने एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी स्पेन गए हुए हैं। यह एयरक्राफ्ट पिछले तीन दशकों से सर्विस दे रहे ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एवरो-748 की जगह लेंगे।

अगले साल फरवरी में होगी डिलीवरी

इन फाइटर प्लेनों को खरीदने का फैसला उस समय लिया गया जब बीते माह भारतीय वायु सेना प्रमुख ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और इससे संबंधित संस्थाओं के साथ स्वदेशी फाइटर जेट कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की थी। इस ऑर्डर के बाद अब बड़ी संख्या में एलसीए तेजस फाइटर प्लेन दोबारा एयरफोर्स में शामिल होंगे। एलसीए मार्क1A की डिलीवरी अगले साल फरवरी में होगी।

आने वाले 15 सालों में इंडियन एयरफोर्स के पास 40 एलसीए, 180 से ज्यादा एलसीए मार्क-1A और 120 एलसीए मार्क-2 फाइटर प्लेन होंगे। नए एलसीए मार्क-1A की खास बात यह है कि इसमें 65 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल होने वाला है।

एलसीए मार्क-1A की विशेषताएं

  • एलसीए मार्क-1A में एईएसए रडार सिस्टम लगा है। जिसकी रेंच पुराने तेजस एयरक्राफ्ट से कहीं ज्यादा है। इसके साथ ही यह जैमिंग को रोकने में ज्यादा प्रभावी है।
  • एलसीए मार्क-1A में डिजिटल मैप जेनरेटर, स्मार्ट मल्टी फंक्शन डिस्प्ले और एडवांस रेडियो अल्टीमीटर भी दिया गया है।
  • इसका सबसे खास फीचर इसमें लगा वॉर्निंग रिसीवर सिस्टम है जो एयरक्राफ्ट खतरों का जल्दी डिटेक्ट कर पाएगा।
  • एलसीए मार्क-1A में मिड एयर यानी हवा के बीच में ही रिफ्यूलिंग करने की क्षमता है। इससे सिंगल फाइटर जेट की रेंच बढ़ाई जा सकेगी।

Created On :   16 Sept 2023 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story