ED की बड़ी कार्रवाई: पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्ति जब्त, 14 साल पुराने केस में हुई कार्रवाई

पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्ति जब्त, 14 साल पुराने केस में हुई कार्रवाई
  • रेड्डी के खलाफ बड़ा एक्शन
  • ईडी ने जब्त की संपत्ति
  • सीबीआई ने दर्ज किया था मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हैदराबाद इकाई ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने रेड्डी की 27.5 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है। इसके अलावा डालमिया सीमेंट्स (भारत) लिमिटेड (DCBL) की 377.2 करोड़ रुपये जमीन को भी जब्त कर लिया गया है। 14 साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की गई है।

क्या है संपत्ति की कीमत?

डीसीबीएल ने जानकारी दी कि जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत 793.3 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई ‘क्विड प्रो क्वो’ (Quid Pro Quo) निवेश से जुड़े मामले में की गई है।

CBI ने 2011 में दर्ज किया था मामला

आपको बता दें कि, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2011 में रेड्डी के खिलाफ केस दर्ज किया था। सिर्फ जगन रेड्डी ही नहीं बल्कि डीसीबीएल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उन पर भारतीय कानून और भ्रष्टाचार से संबंधित नियमों के तहत आरोप लगाए गए थे। इस मामले में ईश्वर सीमेंट्स की खनन से जुड़ी जमीन का DCBL को ट्रांसफर किया जाना भी शामिल है।

क्या है मामला?

सीबीआई और ईडी के मुताबिक जगन रेड्डी ने अपने खास और पूर्व सांसद वी. विजया साई रेड्डी और डीसीबीएल के पुनीत डालमिया के साथ मिलकर एक फ्रांसीसी कंपनी PARFICIM को रघुराम सीमेंट्स लिमिटेड में अपने शेयर बेचने की डील की। बताया जा रहा है कि यह डील 135 करोड़ रुपये में की गई थी। इनमें से 55 करोड़ की राशि जगन मोहन रेड्डी को दी गई। यह पैसे उन्हें नकद में मिले थे।

Created On :   18 April 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story