Jammu Vaishno Devi Landslide Tragedy: वैष्णो देवी लैंडस्लाइड हादसे में अब तक 34 की मौत, कई लोग अभी भी लापता, सीएम उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान

वैष्णो देवी लैंडस्लाइड हादसे में अब तक 34 की मौत, कई लोग अभी भी लापता, सीएम उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान
  • जम्मू-कश्मीर लैंडसाइड हादसे में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा
  • 34 पर पहुंचा आंकड़ा
  • अभी भी कई लापता

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में मारे गए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। हादसा मंगलवार दोपहर 3 बजे अर्धकुमारी मंदिर से कुछ दूर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ था। कल देर रात तक हादसे में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 7 था जो बुधवार सुबह बढ़ गया।

इस हादसे में 28 लोग जख्मी हैं और कई अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि हादसे में बढ़ने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं बादल फटने की वजह से यात्रा स्थगित कर दी गई थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बुधवार को घायलों से मिलने कटरा पहुंचे।

घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं कई मृतकों की पहचान हो चुकी है और उन्हें उनके परिजनों की सौंपने की व्यवस्था हो रही है। उधर, श्राइन बोर्ड ने मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए और डिजास्टर मैनेजमेंट 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी भूस्खलन हादसा में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया। सीएम ऑफिस की ओर से बुधवार को ट्वीट कर कहा, "मुख्यमंत्री ने माता वैष्णो देवी में भूस्खलन और पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से संबंधित अन्य घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 6 लाख रुपये (SDRF से 4 लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये) की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने राहत, पुनर्वास और बहाली की तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रत्येक उपायुक्त को 10 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से देने का निर्देश दिया है।"

जम्मू शहर में मंगलवार को भारी बारिश हुई। यहां 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से ज्यादा बारिश हुई थी। इससे कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। घरों और खेतों में पानी भर गया है। भारी बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है। नॉर्दर्न रेलवे ने भी आज जम्मू-कटरा से चलने वाली और यहां रुकने वाली 58 ट्रेनें रद्द की हैं। इसके अलावा 64 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट (बीच के स्टेशन पर रोकना) किया गया है।

Created On :   28 Aug 2025 2:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story