Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, रियासी में 7 लोगों की मौत, रामबन में 4 ने गंवाई जान, LG ने लिया हालात का जायजा

जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, रियासी में 7 लोगों की मौत, रामबन में 4 ने गंवाई जान, LG    ने लिया हालात का जायजा
  • जम्मू में तबाही का मंजर
  • तेज बारिश के चलते आया लैंडस्लाइड
  • कई लोग लापता, रेस्क्यू जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने रियासी और रामबन में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि एलजी मनोज सिन्हा ने सीनियर अधिकारियों से बात की और हालात का जायजा लिया। आपको बता दें कि, रामबन में भूस्खलन के चलते चार लोगों की मौत हो गई। अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीमें तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द बचाया जा सके। वहीं, रियासी में 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

एलजी ने लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट कियाकि रियासी और रामबन में बादल फटने और बारिश से हुए भूस्खलन से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत अभियान जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

बचाव अभियान जारी

रामबन के राजगढ़ इलाके में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ की घटना पर बोलते हुए, रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अलियास खान ने कहा कि आधी रात को हमें यहां बादल फटने की सूचना मिली और बताया गया कि काफी नुकसान हुआ है। हमने तुरंत SDRF, स्थानीय पुलिस और अन्य लोगों से संपर्क किया। हम रात में ही घटनास्थल के लिए रवाना हुए और सुबह यहां पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। हमने तुरंत 3 शव बरामद किए। एक और शव नीचे की ओर से बरामद किया गया। एक अन्य व्यक्ति लापता है। बचाव और तलाशी अभियान जारी है। नुकसान काफी व्यापक है और 4 लोगों की जान चली गई है। CRPF की टीम भी बचाव अभियान में लगी हुई है। हम सभी से अपील करते हैं कि वे एडवाइजरी का पालन करें, नदियों से दूर रहें और सतर्क रहें। भारी बारिश की स्थिति में, सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और अपनी जान बचाएं।

रामबन में 4 की मौत

रामबन के एसएसपी अरुण गुप्ता ने कहा किभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था और कल रात भारी बारिश हुई। जब हमें सूचना मिली, तो हमारी चौकी टीम ने सटीक स्थान जानने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। रात 1:30 बजे तक हमें मिली सूचना के आधार पर, डीसी और मैंने अपनी टीमों के साथ यहां आने और राहत और बचाव अभियान चलाने का फैसला किया। रास्ते में सभी नाले उफान पर थे। 4 शव बरामद किए गए हैं, और हम पांचवें शव को निकालने के लिए काम कर रहे हैं।

Created On :   30 Aug 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story