रेल टक्कर: झारखंड के सरायकेला जिले में स्थित चांडिल जंक्शन के पास भीषण रेल हादसा, दो मालगाड़ियों आपस में टकराई, दर्जनों बोगियां पटरी से उतरी

झारखंड के सरायकेला जिले में स्थित चांडिल जंक्शन के पास भीषण रेल हादसा, दो मालगाड़ियों आपस में टकराई, दर्जनों बोगियां पटरी से उतरी
  • रेल परिचालन पूरी तरह ठप, हादसा पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुआ
  • टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही एक आयरन लदी मालगाड़ी
  • चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी, विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी टकराई

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के सरायकेला जिले में स्थित चांडिल जंक्शन के पास शनिवार सुबह तड़के चार बजे एक भीषण रेल हादसा हुआ। रेल की आवाजाही पूरी तरह बाधित है। आद्रा रेल मंडल में दो मालगाड़ियों की टक्कर होने की खबर है। हादसा पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुआ।

हादसे में दर्जनों बोगियां पटरी से उतर गईं और रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों और रेस्क्यू टीम का जत्या मौके पर पहुंच गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि रेल टक्कर में किसी भी तरीके से जनहानि होने की खबर नहीं है। यह टक्कर सिर्फ दो मालगाड़ियों के बीच हुई। अगर इसकी जगह कोई यात्री रेल होती, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही एक आयरन लदी मालगाड़ी चांडिल स्टेशन से गुजरने के बाद बेपटरी हो गई। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी डिरेल ट्रेन की बोगियों से टकरा गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि दूसरी ट्रेन के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि सुबह तेज आवाज सुनी और जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने दोनों मालगाड़ियों को आपस में टकराते हुए पाया।

टेनों की टक्कर के बाद कई ट्रेनें हुईं रद्द

चांडिल में हादसे के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रद्द हुई ट्रेनों में टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा-बक्सर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, और टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और आनंद विहार एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है।

Created On :   9 Aug 2025 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story