झारखंड: न्‍यायमूर्ति एस. चंद्रशेखर बने झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश

न्‍यायमूर्ति एस. चंद्रशेखर बने झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश बने एस. चंद्रशेखर
  • संजय कुमार मिश्रा की लेंगे जगह

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजय कुमार मिश्रा गुरुवार 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके बाद हाईकोर्ट के वरिष्‍ठ न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति एस. चंद्रशेखर को मुख्‍य न्‍यायाधीश के कार्यालय का दायित्व सौंपा गया है।

कानून एवं न्‍याय मंत्रालय, भारत सरकार के उप सचिव नारायण प्रसाद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रपति की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एस. चंद्रशेखर को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कार्यालय की ड्यूटी के निर्वहन के लिए नियुक्त किया गया है। यह आदेश 29 दिसंबर से प्रभावी होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Dec 2023 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story