Railway Station Administration Action: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से रेलवे प्रशासन हुआ सख्त, स्टेशन पर अब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर लगाई रोक

- यूट्यूबर और ब्लॉगर्स को लेकर बड़ा एक्शन
- रेलवे स्टेशन प्रशासन हुआ सख्त
- स्टेशन पर फोटो और वीडियो लेना मना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ज्योति मल्होत्रा मामले के बाद से रेलवे प्रशासन सख्त हो गया है। रेलवे प्रशासन की तरफ से रेलवे स्टेशन पर अब ब्लॉगर्स और यूट्यूबर से आग्रह किया गया हैकि वो किसी भी तरह की कैप्चरिंग ना करें। बता दें, ये फैसला ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के साथ खूफिया जानकारी शेयर करने के आरोप में अरेस्ट करने पर ही लिया गया है। रेलवे का कहना है कि, संबंधिथ अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और ये पक्का करेंगे कि कोई भी जरूरी स्टेशंस की फोटो ना लें और ना ही वीडियो बनाएं।
रेलवे का क्या है कहना?
पूर्वी रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि, 'स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म्स की फोटो या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लागू किया गया है। अब हमने देश भर में उभरती हुई स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा अलर्ट के साथ निगरानी बढ़ाने का फैसला ले लिया है।'
अधिकारी ने आगे कहा कि, 'कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशन पर ब्लॉग बनाने की कोशिश करते हैं, जो कि बहुत ही ज्यादा चिंताजनक हैं। सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन तब भी कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाह रहे हैं।' उन्होंने कहा है कि, हमारा सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से अनुरोध है कि अब वे ऐसी एक्टिविटीज ना करें। सुरक्षा से समझौता बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। इसलिए ही ये पाबंदी लगानी जरूरी थी।
कब मिल सकती है वीडियो बनाने की इजाजत?
प्रवक्ता ने बताया है कि, अगर कोई मीडिया या न्यूज चैनल को किसी प्रोग्राम की कवरेज करनी हो तो इसके लिए एक स्पेशल परमीशन मिल सकती है। लेकिन आम जनता को स्टेशन या परिसर पर किसी भी तरह की फोटो या वीडियो बनाने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने इस बात को लेकर ये भी दोहराया है कि, इस तरह के प्रतिबंध पहले से ही लागू किए गए थे लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए इस पर सख्ती बरती जा रही है। इसलिए इसको वापस से लाया गया है और सख्ती से पालन होगा।
Created On :   29 May 2025 5:51 PM IST












