पूर्व IPS अधिकारी की प्रतिक्रिया: 'हम अपने घरों और पड़ोसियों को बचाएं', मॉक ड्रिल के समर्थन में किरण बेदी, लोगों को याद दिलाई 'देश सेवा'

हम अपने घरों और पड़ोसियों को बचाएं, मॉक ड्रिल के समर्थन में किरण बेदी, लोगों को याद दिलाई देश सेवा
  • मॉक ड्रिल पर किरण बेदी की प्रतिक्रिया
  • कहा- यह बिलकुल ठीक है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने मौक ड्रिल पर दी प्रतिक्रिया है। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सरकार के इस फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि फैज आसमान, जमीन और समुद्र को बचा रही हैं। हम अपने घरों और पड़ोसियों को बचाएं। दरअसल, 7 मई को 25 राज्यों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होने वाली है। इसी को लेकर किरण बेदी ने रिएक्ट किया है।

'यह बिलकुल ठीक है'

पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई को देश भर में मॉक ड्रिल करने के निर्देश पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल ठीक किया है। इस समय हमारी फौजें आसमान, जमीन और समुद्र को बचा रही हैं तो हम भी अपने-अपने घरों और पड़ोसियों को बचाएं। यह एक तरह का आपदा प्रबंधन है। यही देश सेवा है। हम अंदर रहकर देश की सेवा करें और जवान सरहदों पर देश सेवा करेंगे। उन्होंने आगे कहा- मैं समझती हूं कि यह आश्वासन और देशभक्ति का समय है। यह चिंता का समय नहीं है। यह हमारी मिलकर काम करने की लगन है।

3 कैटेगरी में बांटे जिले

मॉक ड्रिल 7 मई को 25 राज्यों के 244 जिलों में होना है। जिन जिलों में इसका आयोजन होगा उन्हें संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा है। पहली कैटेगरी में ज्यादा संवेदनशील जिले और कैटेगरी 3 में कम संवेदनशील जगह है। जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली पर खास फोकस किया गया है।

पीएम की बैठक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए तो वहीं, पाक लगातार जंग की धमकी दे रहा है। इस बीच मंगलवार (6 मई) को पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनएसए अजीत डोभाल की अहम बैठक हुई। आपको बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पीएम लगातार बैठकें पर बैठकें कर रहे हैं। इससे एक चीज तो साफ है कि सरकार लोगों की सुरक्षा में किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

Created On :   6 May 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story