महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस: बीते दो दिन में 93 लोग हुए कोविड पॉजिटिव, जानें मुंबई समेत अन्य शहरों का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। बीते दो दिनों में कोविड के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। इस क्रम में महाराष्ट्र से 93 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी साझा की। जिसके मुताबिक, इस साल जनवरी से लेकर अब तक महाराष्ट्र में कुल 7,144 कोविड टेस्ट हुए हैं। इनमें से 257 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।
पिछले दो दिन में मुंबई से 47, पुणे से 30 नवी मुंबई से 7, ठाणे महानगरपालिका से 3 और नागपुर महानगरपालिका से 6 मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरल के 166 सक्रिय मामले हैं। इनका इलाज जारी है। वहीं, अब तक कुल 87 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से लेकर अब तक मुंबई में कुल 213 मामले सामने आए हैं। इनमें जनवरी में 1, फरवरी में 1, मार्च में कोई भी नहीं, अप्रैल में 4 और मई में 207 मामले सामने आए हैं।
फिलहाल, राहत की बात यह है कि कोविड वायरस से संक्रमित मरीजों में लक्षण हल्के (माइल्ड) हैं। किसी को भी गंभीर लक्षण नहीं हैं। जनवरी से अब तक कोविड संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में कुल 4 मरीजों की मौत हुई है। मरने वाले मरीजों में एक को हाइपोकैल्सेमिक सीज़र के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम था। दूसरे को कैंसर था, तीसरे को स्ट्रोक (सेरेब्रोवेस्कुलर डिज़ीज़) आया था और चौथा मरीज गंभीर डायबिटीज़ से पीड़ित था।
Created On :   25 May 2025 10:10 AM IST