मौसम अपडेट: मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है देश के राज्यों के मौसम का हाल

मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है देश के राज्यों के मौसम का हाल
  • देश में लगातार भारी बारिश होने की संभावना है
  • मौसम विभाग की तरफ से जारी हुआ अलर्ट
  • जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों के लिए उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, राजधानी के मौसम के बारे में जानें तो दिल्ली के साथ-साथ आसपास के हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहने वाला है मौसम?

उत्तर प्रदेश के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कहां पर तेज बारिश के आसार?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबि, आने वाले दो चार दिनों के समय पूर्वोत्तर राज्यों के आसपास के सभी स्थानों पर भारी से भी भारी बारिश की संभावना है। इसमें असम, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश जैसे कई अन्य इलाके शामिल हैं।

कुछ जगहों पर थमेगा मानसून

मिली जानकारी के मुताबिक, मौसम को देखते हुए अब तक जहां भी बारिश नहीं हुई है वहां पर बहुत ही ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ जहां पर पहले ही भारी बारिश हुई है वहां पर मानसून थोड़ा थम सकता है।

आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना

आने वाले कुछ दिनों तक देश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा। इससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। वहीं, हिमालय से निकलने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।

Created On :   3 Aug 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story