आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: विशाखापट्टनम के नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत

विशाखापट्टनम के नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 8 श्रद्धालुओं की मौत
  • नरसिंह स्वामी मंदिर में गिरी दीवार
  • 3 महिलाओं सहित 8 की मौत
  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है। बुधवार (30 अप्रैल) सुबह श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम के दौरान 20 फीट की दीवार गिर गई। इस हादसे में कुल 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, घयलों को किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ताकि जल्द से जल्द उनका इलाज हो सके और वह पहले की तरह स्वस्थ्य हो सकें। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई। वहीं, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जिला कलेक्टर और एसपी से बात की। साथ ही, मृतकों के परिवार के लिए 25-25 लाख और घायलों के लिए 3-3 लाख मुआवजे का भी एलान किया।

SDRF-NDRF टीम मौके पर मौजूद

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (State Disaster Response Force), एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। लोगों को मलबे के अंदर से निकाला गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। #WATCH | Andhra Pradesh | Seven people died and four got injured after a 20-foot-long stretch collapsed during the Chandanotsavam festival at the Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple in Visakhapatnam. Search and rescue operations are underway by the SDRF and NDRF: District… https://t.co/a3CqI37FSI pic.twitter.com/cPlakHAxCG

कैसे हुआ हादसा?

श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम चल रहा था। तभी अचानक 20 फीट की दीवार गिर गई। इससे वहां भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे में 5 पुरुषों और 3 महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी।

सीएम नायडू ने जताया दुख

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर अपना दुख जताया है। उन्होंने कहा कि श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के चंदनोत्सव के दौरान दीवार गिरने से श्रद्धालुओं की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैंने वहां के हालात के बारे में जिला कलेक्टर और एसपी से बात की है। मैंने घायलों को इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। मैं समय-समय पर स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं।

मृतकों के परिजन को 25-25 लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री नायडू ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने घटना में घायल हुए लोगों के लिए 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

Created On :   30 April 2025 9:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story