मोदी की भतीजी से झपटमारी के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

1 accused arrested for pranking Modis niece
मोदी की भतीजी से झपटमारी के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार
मोदी की भतीजी से झपटमारी के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी बताने वाली महिला से झपटमारी के आरोप में स्पेशल स्टाफ और सिविल लाइंस पुलिस ने गौरव उर्फ नोनू को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी गौरव उर्फ नोनू को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से नकदी और एटीएम कार्ड के साथ-साथ अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद कर लिया गया है। दूसरा आरोपी सुल्तानपुरी निवासी बादल है।

पुलिस के अनुसार, नोनू ने बताया कि उसकी आंटी सुल्तानपुरी में रहती हैं।

अरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर घटना में उपयोग की गई स्कूटी भी सुल्तानपुरी से बरामद कर ली गई है।

पीड़िता दमयंती बेन मोदी ने शनिवार को पुलिस में झपटमारी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी।

Created On :   13 Oct 2019 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story