- कानपुर: कोरोना संक्रमित जिला जज इलाज को भटके, सीएमओ भी खोजते रहे डॉक्टर, अस्पताल पर एफआईआर
- ऑक्सीजन की किल्लत : दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- किसी भी तरह सुधारें आपूर्ति व्यवस्था
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच, लेकिन कमिंस-रसेल ने जीते दिल
- महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन', राज्य में लगाई गई कड़ी पाबंदी
- देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना पॉजिटिव
मोदी की भतीजी से झपटमारी के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी बताने वाली महिला से झपटमारी के आरोप में स्पेशल स्टाफ और सिविल लाइंस पुलिस ने गौरव उर्फ नोनू को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी गौरव उर्फ नोनू को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से नकदी और एटीएम कार्ड के साथ-साथ अन्य जरूरी दस्तावेज बरामद कर लिया गया है। दूसरा आरोपी सुल्तानपुरी निवासी बादल है।
पुलिस के अनुसार, नोनू ने बताया कि उसकी आंटी सुल्तानपुरी में रहती हैं।
अरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर घटना में उपयोग की गई स्कूटी भी सुल्तानपुरी से बरामद कर ली गई है।
पीड़िता दमयंती बेन मोदी ने शनिवार को पुलिस में झपटमारी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई थी।