मुंबई की जलती इमारत से 10 लोग बचाए गए, आग बुझाई गई
By - Bhaskar Hindi |3 Jun 2020 6:31 PM IST
मुंबई की जलती इमारत से 10 लोग बचाए गए, आग बुझाई गई
मुंबई, 3 जून (आईएएनएस)। मुंबई के कफ परेड इलाके में स्थित एक 15 मंजिली इमारत की ऊपरी मंजिल से कम से कम 10 लोगों को बुधवार को बचाया गया, जिसमें दो बच्चे शामिल हैं। इमारत में आग लग गई थी।
इमारत की 11वीं मंजिल पर एक आवासीय फ्लैट से आग की लपटे निकलती दिखीं, और बचाए गए लोग 13वीं और 14वीं मंजिल पर फंसे हुए थे।
फायर ब्रिगेड ने उन सभी को बचाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया। इसमें एक महिला एक बंद कमरे में फंसी हुई थी।
अग्निशमनकर्मी एम. पास्ते को इस बचाव अभियान के दौरान मामूली चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए जीटी हॉस्पिटल भेजा गया है।
बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि घटनास्थल पर सात दमकल गाड़ियां और तीन बड़े टैंकर भेजे गए और एक घंटे में आग बुझा दी गई। कूलिंग ऑपरेशन जारी है।
Created On :   4 Jun 2020 12:01 AM IST
Tags
Next Story