तेलंगाना के और 11 छात्र यूक्रेन से लौटे

11 more students from Telangana return from Ukraine
तेलंगाना के और 11 छात्र यूक्रेन से लौटे
घर वापसी तेलंगाना के और 11 छात्र यूक्रेन से लौटे
हाईलाइट
  • तेलंगाना के और 11 छात्र यूक्रेन से लौटे

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना के और 11 छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारत लौट आए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बुखारेस्ट से फ्लाइट 6ए-9451 से दस छात्र दिल्ली पहुंचे। एक अन्य छात्र फ्लाइट 6ई-8386 से लौटा। इसके साथ, यूक्रेन से स्वदेश लौटने वाले तेलंगाना के छात्रों और अन्य लोगों की संख्या बढ़कर 67 हो गई।

उन्हें अन्य भारतीय नागरिकों के साथ यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकाला गया था। वे 26 फरवरी से बुखारेस्ट से नौ उड़ानों से पहुंचे। इनमें से दो उड़ानें मुंबई में उतरी थीं, जबकि शेष दिल्ली में उतरी थीं। तेलंगाना सरकार ने दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों पर सभी रिटर्न प्राप्त करने की व्यवस्था की। राज्य सरकार ने उनके लिए दिल्ली और मुंबई से हैदराबाद के लिए हवाई टिकट भी बुक किया था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन से तेलंगाना के निवासियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए राज्य सरकार भारत सरकार के साथ संपर्क करना जारी रखेगी।

आईएएनएस

Created On :   1 March 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story