राजस्थान में पाई गई भारत में तितली की 1328वीं प्रजाति

1328th species of butterfly found in India in Rajasthan
राजस्थान में पाई गई भारत में तितली की 1328वीं प्रजाति
राजस्थान में पाई गई भारत में तितली की 1328वीं प्रजाति
हाईलाइट
  • राजस्थान में पाई गई भारत में तितली की 1328वीं प्रजाति

जयपुर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की तितली की 1328वीं प्रजाती की खोज राजस्थान में बिग बटरफ्लाई मंथ के दौरान की गई है, जिसे 5 सितंबर से मनाया जा रहा है।

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के रहने वाले तितली विशेषज्ञ और शिक्षक मुकेश पंवार ने स्पीलिया जेबरा नाम की इस प्रजाति को ढूंढ़ निकाला।

पिछले 15 वर्षों से तितलियों पर शोध कर रहे वागड़ नेचर क्लब के सदस्य पंवार ने 8 नवंबर, 2014 को सागवाड़ा के धनराज फार्म हाउस में स्पीलिया जेबरा को पहली बार देखा। उन्होंने उसकी एक तस्वीर खींचकर पहचान कराने के लिए उत्तराखंड के भीमताल में बटरफ्लाई रिसर्च इंस्टीट्यूट को भेज दिया।

लगभग छह साल की लंबी शोध प्रक्रिया के बाद संस्थान के निदेशक पीटर स्मेटाचौक ने ऐलान किया कियह भारत की 1328वीं तितली है।

स्मेटाचौक ने कहा कि तेज गति से उड़ान भरने वाली इस तितली की चौड़ाई 2.5 सेंटीमीटर है। तितली की यह प्रजाति आमतौर पर पाकिस्तान में पाई जाती है।

राजस्थान की तितलियों पर शोध कर रहे पंवार ने तितलियों की 111 प्रजातियों को देखकर उनकी पहचान की है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   2 Oct 2020 4:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story