बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1432 नये मामले, अबतक 143 की मौत
- इसके साथ ही नौ और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 143 पर पहुंच गया है
- बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1432 नए मामले सामने आए
- स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1432 नए मामले सामने आने के साथ ही मंगलवार को इस बीमारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853 हो गयी है। इसके साथ ही नौ और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 143 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में तीन, गया में दो तथा खगडिया, मुंगेर, पश्चिम चंपारण एवं पूर्णिया जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 143 हो गयी। विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राजधानी पटना में 18, भागलपुर में 12, दरभंगा में 10, गया, समस्तीपुर एवं नालंदा में सात—सात, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, रोहतास एवंं सिवान में छह—छह, पश्चिम चंपारण एवं सारण में पांच—पांच, भोजपुर, खगड़िया एवं वैशाली में चार—चार, जहानाबाद, कैमूर, मुंगेर, नवादा एवं सीतामढी में तीन—तीन, अररिया, किशनगंज एवं मधुबनी में दो—दो तथा अरवल, औरंगाबाद, गोपालगंज, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीजों की मौत हुयी है।
विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1432 नए मामले प्रकाश में आने के साथ मंगलवार को इस बीमारी से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18853 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अबतक 13019 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है और वे इससे ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
Created On :   14 July 2020 10:32 PM IST