नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिक डिटेंशन सेंटर भेजे गए

15 Chinese citizens living illegally in Noida sent to detention centers
नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिक डिटेंशन सेंटर भेजे गए
उत्तर प्रदेश नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिक डिटेंशन सेंटर भेजे गए
हाईलाइट
  • वीजा एक्सपायर

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर दिल्ली स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। हिरासत में लिए गए 15 लोगों में एक महिला भी है। डिटेंशन सेंटर से सभी लोगों को चीन भेजने की तैयारी की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि जनपद के विभिन्न इलाकों में चीन के ऐसे नागरिक रहे रहे हैं। जिनका वीजा एक्सपायर हो चुका है।

इस सूचना के बाद पुलिस और एलआईयू ने सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसे 15 चीनी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर के लिए रवाना किया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीटा -2 कोतवाली क्षेत्र से दो, सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र से तीन, सेक्टर 43 कोतवाली क्षेत्र से एक, फेस टू कोतवाली क्षेत्र से छह और सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र से तीन चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों की वीजा अवधि 1 वर्ष पहले समाप्त हो चुकी थी। ये चीनी नागरिक वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी नोएडा व ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग कंपनियों में काम कर रहे थे।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Aug 2022 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story