केरल में आदिवासी युवक की हत्या के मामले में 16 गिरफ्तार, 8 लोगों पर हत्या का केस

16 arrested for killing tribal youth in Kerala 8 people charged with murder
केरल में आदिवासी युवक की हत्या के मामले में 16 गिरफ्तार, 8 लोगों पर हत्या का केस
केरल में आदिवासी युवक की हत्या के मामले में 16 गिरफ्तार, 8 लोगों पर हत्या का केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केरल में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की हत्या के मामले में केरल पुलिस ने अपनी करवाई में तेजी लाते हुए अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो लोगों को शुक्रवार को और बाकी 14 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि मधु नाम के इस युवक को पलक्कड़ के पास के जंगल में भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। आदिवासी युवक का जुर्म सिर्फ इतना था कि वह चावल चुराने गया था। चावल चोरी करते वक्त कुछ लोगों ने देख लिया फिर भीड़ ने युवक को बंधक बनाकार पीटा और उसकी जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

आतंरिक रक्तश्राव के कारण हुई मौत
पल्लकड़ जिला पुलिस चीफ प्रतीश कुमार ने मुताबिक मधु के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये बात साफ हो चुकी है कि मौत की वजह पिटाई ही है। मार पड़ने के कारण मधु के सिर, पैर और शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। इतना ही नहीं उसके शरीर पर कई जगह पिटाई के निशान भी मौजूद हैं। साथ थी पोस्टमार्टम से यह भी पता चला है कि ज्यादा मार पड़ने के कारण मधु को आतंरिक रक्तश्राव होना शुरू हो गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां कथित तौर पर स्थानीय लोगों ने पीड़ित को पुलिस के हवाले किया। इसके बाद पीड़ित को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। सरकारी ट्राइबल स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जाते वक्त रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री ने की निंदा, 10 लाख की मदद का ऐलान
मधु की बहन चन्द्रिका ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, "मधु जंगल के बीच एक गुफा में रहता था जहां पर सिर्फ वही लोग जा सकते थे, जिन्हें वहां जाने की इजाजत होती थी। हम इस बात से हैरान हैं कि लोगों की यह भीड़ जंगल में कैसे घुसी और उसकी पिटाई कर हत्या कर दी।" चन्द्रिका ने बताया कि जब मार खाते मधु ने उन लोगों से पानी मांगा तो उन लोगों ने पानी की कुछ बूदें उसके ऊपर छिड़कते हुए सारा पानी हंसते-हंसते जमीन पर गिरा दिया। इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट लिखकर इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, यह घटना बेहद निंदनीय है। वहीं, केरल सरकार ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। 

 

Created On :   24 Feb 2018 11:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story