- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 2 arrested in gangrape case of 5 NGO activists
दैनिक भास्कर हिंदी: NGO एक्टिविस्ट्स गैंगरेप केस में 2 गिरफ्तार, 4 फरार

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड में खुंटी के कोचांग गांव में NGO की पांच युवतियों के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने इस मामले में 2 गिरफ्तारियां भी की है। ADG आरआर मलिक ने कहा कि इस मामले में 6 आरोपियों की पहचान हुई है जिनमे से दो को अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि NGO के नुक्कड़ नाटक में एंटी पत्थलगड़ी सेंटिमेंट्स दर्शाए जाते हैं। इसीलिए वे उन्हें सबक सिखाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने ऐसा किया।
All 6 accused identified, 2 of them arrested. In the statement, they revealed that they were of the view that anti-Pathalgadi sentiments will be portrayed in NGO's nukkad natak & they wanted to teach them a lesson:ADG RK Mallik on gang-rape of 5 NGO activists in Khunti #Jharkhand pic.twitter.com/lL9qYEWQka
— ANI (@ANI) June 23, 2018
मानव तस्करी के खिलाफ जागरुकता
बता दें कि ये घटना मंगलवार 19 जून की है जब नुक्कड़ नाटक के लिए बुलावे पर कोचांग के मिशनरी स्कूल में पहुंची नाटक मंडली का स्कूल से ही अपहरण कर लिया गया था। ये नुक्कड़ नाटक मानव तस्करी के खिलाफ जागरुकता और शिक्षा से बच्चों को जोड़ने के लिए किया जा रहा था। मंडली के छह युवकों के साथ आरोपियों ने अमानवीय व्यवहार किया था और पांच युवतियों के साथ गैंगरेप किया गया था। अपराधियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था और इसे वायरल करने की धमकी देकर युवतियों से चुप रहने को कहा था।
युवतियों को जंगल में ले गए थे आरोपी
गांव के लोगों के अनुसार इन युवतियों को लेकर अपहरणकर्ता पास के जंगल में चले गये थे। लगभग तीन घंटे के बाद अपहर्ताओं ने पीड़ित युवतियों को वापस कोचांग के उसी स्कूल में छोड़ दिया था, जहां से अपहरण किया गया था। घटना के बाद मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टी हुई थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।