झारखंड में नक्सलियों के हमले में पुलिसकर्मी सहित 2 की मौत

2 killed including policeman in Naxalite attack in Jharkhand
झारखंड में नक्सलियों के हमले में पुलिसकर्मी सहित 2 की मौत
झारखंड में नक्सलियों के हमले में पुलिसकर्मी सहित 2 की मौत

राची, 31 मई (आईएएनएस)। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, नक्सली लड़ाकों ने उस समय अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जब पुलिसकर्मियों की एक टीम पश्चिम सिंहभूम जिले के पोराहाट जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी। हमला उस समय हुआ, जब पुलिसकर्मी तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों की आवाजाही के बारे में ग्रामीणों से पूछ रहे थे।

गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी के अंगरक्षक और एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि नक्सली लड़ाके दो की हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। राज्य के 24 जिलों में से 18 में नक्सली सक्रिय हैं।

 

Created On :   31 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story