छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्‍सली हमला, दो सुरक्षाकर्मी शहीद, पांच घायल

2 security personnel dead 5 injured ied attack on police party vechile bijapur chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्‍सली हमला, दो सुरक्षाकर्मी शहीद, पांच घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्‍सली हमला, दो सुरक्षाकर्मी शहीद, पांच घायल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस पार्टी के वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं और पांच अन्‍य घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। स्पेशल डीजी (एंटी नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने हमले के बारे में जानकारी दी है। हमला बीजापुर के कुटरू में हुआ है।

नक्सलियों ने दो IED बमों के जरिए ब्लास्ट किए। जिसके बाद CRPF के 85 बटालियन और नक्सलियों के बीच फायरिंग होने लगी। नक्सलियों ने इस वारदात को बीजापुर के महादेव घाटी और चिन्नाबोडकेल के बीच अंजाम दिया।  क्षेत्र में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85वीं बटालियन के दल को गश्त के लिए भेजा गया था।

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि कुछ देर तक गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस महीने की 14 तारीख को होने वाले दौरे के विरोध में कथित रूप से महादेव घाट में पर्चा फेंका था। पुलिस ने क्षेत्र में पर्चा बरामद किया है। पर्चा के बारे में पुलिस दल के लौटने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को इस नक्सल प्रभावित जिले के दौरे में रहेंगे। पीएम के दौरे से पहले यह नक्सली हमला राज्य की ढीली सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोलता है।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक नक्सलियों ने हाल ही में महादेव घाट इलाके में कुछ पैंफलेट चिपकाए थे, जिन पर पीएम मोदी के बीजापुर दौरे को रद्द करने की बात लिखी थी। पीएम बीजापुर में अंबेडकर जयंती के मौके पर सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी  योजना ‘आयुष्मान भारत’ देश को समर्पित करेंगे।

Created On :   9 April 2018 4:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story