डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कुलगाम के चद्दर इलाके में सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया, वहीं 1 आतंकी ने सरेंडर कर दिया है। इनमे से एक आतंकी की पहचान शकूर डार के रूप में हुई है। शकूर डार लश्कर का डिविजनल कमांडर था। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इन आतंकियों ने आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि तीनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं कुलगाम में इस मुठभेड़ के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। डीजीपी एसपी वैद ने आतंकियों के मारे जाने की ट्वीट कर जानकारी दी है।
Two terrorists killed are reportedly Shakur Dar Divisional Commander LET one FT. Efforts on to establish their identity. Great job boys.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 24, 2018
Third terrorist surrenders with arms/ammunition to Police/SF.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 24, 2018
Encounter at Chadderbhan Kulgam , 2/3 Terrorists trapped . Good luck to our men from JK Police/Army/ CRPF.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 24, 2018
2 ओवर ग्राउंड वर्कर अरेस्ट
अनंतनाग में पुलिस ने दो ओवर ग्राउंड वर्करों को ग्रेनेड के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि ये लोग त्राल इलाके में आतंकी हामद खान की मदद कर रहे थे और 23 मई को बिजबेहारा के गोरीवान चौक में किए ग्रेनेड हमले में भी शामिल थे।
#UPDATE: One live grenade was seized from the possession of the 2 over ground workers in Anantnag. Police investigation revealed that they were assisting terrorist Hamad Khan in Tral area were involved in the grenade attack at Goriwan chowk in Bijbehara on May 23 this year.
— ANI (@ANI) June 24, 2018
Created On :   24 Jun 2018 5:05 PM IST