केरल : CM का भाषण सुनेते-सुनते 20 पुलिसकर्मी बेहोश

20 cops fainted after passing out parade in kerala
केरल : CM का भाषण सुनेते-सुनते 20 पुलिसकर्मी बेहोश
केरल : CM का भाषण सुनेते-सुनते 20 पुलिसकर्मी बेहोश

डिजिटल डेस्क, तिरुवनन्तपुरम। केरल के सीएम पिनाराई विजयन का भाषण सुनेते-सुनते करीब 20 पुलिसकर्मी बेहोश हो गए। पुलिसकर्मियों की बेहोश होने की वजह उनका ज्यादा थका होना बताया जा रहा है। पुलिसकर्मियों को लगातार बेहोश होता देख पिनाराई विजयन को शॉर्ट में ही अपने भाषण को खत्म करना पड़ा। इस मामले में बटालियन के डीआईजी के शाहीन अहमद को घटना से जुड़ी पूरी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।

पुलिस जवानों की कमी और ज्यादा वर्कलोड की अक्सर हमारे देश में बाते होती हैं। पुलिस और सेना के जवानों की परेड या ड्यूटी के दौरान बेहोश होने जैसे तमाम मामले देखे जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। ताजा मामला है केरल का, जहां पर केएपी-2 बटालियन के करीब 20 जवान उस वक्त आचानक बेहोश हो गए जब केरल के सीएम पिनाराई विजयन का भाषण चल रहा था। बोहोश होने पर अधिकारियों की मदद से जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिसकर्मियों के बेहोश होने की वजह उनका ज्यादा थका होना बताया जा रहा है।

बटालियन की अथॉरिटी के मुताबिक सात पुलिसकर्मी बुखार की वजह से बेहोश हुए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि 36 डिग्री की तपा देने वाली गर्मी में दो दिनों तक केएपी-1 औक केएपी-2 का परेड के लिए कठिन अभ्यास कराया गया था। और जब सीएम पिनराई विजयन भाषण दे रहे थे उस वक्त भी वहां तपा देने वाली गर्मी थी।

पुलिसकर्मियों को एक एक कर बेहोश होता देख सीएम पिनराई विजयन को अपना भाषण जल्दी खत्म करना पड़ा। वह अपना पूरा भाषण नहीं दे पाए। पुलिसकर्मियों की बेहोश होने की घटना से जुड़ी पूरी रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को कहा गया है।

Created On :   19 Nov 2017 10:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story