ग्रेटर नोएडा में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 20 लोग गिरफ्तार

20 parties arrested in Greater Noida over water drainage
ग्रेटर नोएडा में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 20 लोग गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 20 लोग गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर, 15 जून (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के पास उपरालसी गांव में सोमवार सुबह पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस घटना में तीन महिलाओं सहित 9 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में सुबह मारपीट के बाद तनाव फैल गया, जिसको देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

पुलिस उपायुक्त(डीसीपी) जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने बताया, थाना जारचा क्षेत्र के गांव उपरालसी में रहने वाले चमन जाटव पक्ष की गांव के ही लक्ष्मी चंद शर्मा पक्ष के साथ पानी की नाली को लेकर हुए विवाद हो गया, जिसके बाद सुबह दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और आरोप है कि दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Created On :   15 Jun 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story