इस राज्य में पिछले 3 सालों में 246 हाथियों की हुई मौत
- इसके अलावा सरकार ट्रेन दुर्घटनाओं व करंटजनित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रही है
- उन्होंने कहा कि राज्य ने हाथी संरक्षण के लिए कदम उठाए हैं
- पिछले तीन सालों में विभिन्न कारणों से ओडिशा में 246 हाथियों की मौत हो गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले तीन सालों में विभिन्न कारणों से ओडिशा में 246 हाथियों की मौत हो गई। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। वन और पर्यावरण मंत्री बिक्रम केशरी अरुख ने एक लिखित जवाब में कहा कि 2016-17 और 2018-19 के बीच दुर्घटनावश बिजली करंट से मौत, बीमारी, ट्रेनों और अन्य वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं, प्राकृतिक और अन्य कारणों से 246 हाथियों की मौत हुई।
मंत्री ने कहा कि 2017 की हाथी गणना के अनुसार, ओडिशा में 1,976 हाथी हैं जिसमें सिमलीपाल वन प्रभाग में सबसे ज्यादा 330, धेनकनाल (169), सताकोसिया (147) और अथागढ़ (115) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य ने हाथी संरक्षण के लिए कदम उठाए हैं। मयूरभंज, महानदी और संबलपुर में हाथी अभयारण्यों की स्थापना की है, जिससे उनके प्रमुख आवासों को संरक्षित किया जा सके।
इसके अलावा सरकार 14 एलीफेंट कॉरिडोर बहाल करने, हाथियों के खाने के लिए पौधे लगाने और कई जगहों पर जल निकायों के निर्माण के लिए कदम उठा रही है।
इसके अलावा सरकार ट्रेन दुर्घटनाओं व करंटजनित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रही है।
Created On :   18 Feb 2020 9:00 PM IST