शरीर में छुपा रखा था 28 किलो सोना, एयरपोर्ट पर हुआ अरेस्ट

28 kg gold was kept hidden in the body arrest from airport
शरीर में छुपा रखा था 28 किलो सोना, एयरपोर्ट पर हुआ अरेस्ट
शरीर में छुपा रखा था 28 किलो सोना, एयरपोर्ट पर हुआ अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोने की स्मगलिंग के मामले में कस्टम अधिकारियों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। आरोपी शख्स बिना ड्यूटी दिए करीब 28 लाख रुपए के सोने को पार लगाने के प्रयास में था। ग्रीन चैनल से निकलते हुए शक होने पर अधिकारियों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। खास बात ये है कि आरोपी ने इतना सोना अपने शरीर में ही छिपा रखा था।

ग्रीन चैनल के जरिए बाहर निकलने का प्रयास

मामला रविवार का है, जब दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक शख्स कस्टम अधिकारियों को चकमा देकर करीब एक किलों सोने की स्मगलिंग करने के प्रयास में था। युवक दुबई से स्पाइसजेट की फ्लाइट से टी-3 आया था। बिना कर चुकाए वह ग्रीन चैनल के जरिए बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। लेकिन धीरे-धीरे चलने की वजह से कस्टम अधिकारियों को युवक पर शक हुआ, तलाशी ली तो पता चला की युवक सोने की 8 बार शरीर में छुपाकर ले जा रहा था। 

1 किलो सोने की 8 बार

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक 30 साल के इस शख्स के पास से 1 किलो सोने की 8 बार मिली है। इसकी कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में पहले तो युवक ने कुछ नहीं बताया लेकिन जब सख्ती दिखाई गई तो उसने सोने की स्मगलिंग करना कबूल कर लिया। बताया जा रहा है कि दुबई से ही युवक ने ये सोना लिया था।

बिजली के तार में सोने की स्मगलिंग
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने इससे पहले भी एक यात्री को बिजली के तार में सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी का कनेक्शन किन किन लोगों से जुड़ा है।

Created On :   20 Nov 2017 11:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story