भोपाल में बारिश से गिरी दीवार, एक महिला और दो बच्चों की मौत
- एक महिला दो बच्चों की मौत।
- कमला पार्क इलाके में गिरी घर की दीवार।
- भोपाल में दो दिन से भारी बारिश जारी।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते सोमवार रात कमला पार्क इलाके में एक घर की दीवार ढह जाने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। इलाके के रहवासियों का कहना है कि घर की दीवार तेज बारिश के कारण अचानक ढह गई, जिससे मलबे में दबे बच्चे और महिला की मौके पर मौत हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Bhopal: A woman and 2 children dead after wall of a building in Kamala Park area collapsed last night. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/5doh828QQD
— ANI (@ANI) August 21, 2018
भोपाल में रविवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार देर रात तक जारी रहा। रात दो बजे तक ज्यादातर इलाकों में जलभराव की सूचना मिलने लगी थी। ई-7 अरेरा कॉलोनी , शाहपुरा, राजीव नगर, अशोका गार्डन, होशांगाबाद रोड के स्नेह नगर, रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाकों के कई घरों में पानी भर गया। इन इलाकों में सड़कें पूरी तरह से डूब चुकी थीं। मौसम विभाग की माने तो भोपाल में अब तक 25.33 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि सीजन का कोटा पूरा करने के लिए अभी 16 इंच बारिश की जरूरत है।
Bhopal: Streets waterlogged following heavy rainfall in parts of the city. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/1KJQ1T7NB8
— ANI (@ANI) August 21, 2018
Created On :   21 Aug 2018 8:37 AM IST