अलीगढ़ में ज्वेलरी शॉप लूटकर भागे 3 बदमाश नोएडा में पकड़े गए
By - Bhaskar Hindi |16 Sept 2020 5:30 PM IST
अलीगढ़ में ज्वेलरी शॉप लूटकर भागे 3 बदमाश नोएडा में पकड़े गए
हाईलाइट
- अलीगढ़ में ज्वेलरी शॉप लूटकर भागे 3 बदमाश नोएडा में पकड़े गए
नोएडा, 16 सितंबर (आईएएनएस)। अलीगढ़ में पिछले हफ्ते एक ज्वेलरी शॉप को कथित रूप से लूटने वाले तीन लोगों को पुलिस ने बुधवार को नोएडा में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, नोएडा सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन द्वारा लगाए गए चेक-पोस्ट पर शाम 4 बजे दिल्ली की ओर भाग रहे तीन लोगों को रोकने की कोशिश की, जहां मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने गोली चला दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
तीनों आरोपियों की पहचान सौरभ, मोहित और रोहित के रूप में हुई, सभी अलीगढ़ निवासी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मुठभेढ़ में तीनों घायल हो गए हैं, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने कहा, शुरुआती पुछताछ में पता चला कि तीनों 11 सितंबर को अलीगढ़ में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूट में शामिल रहे थे।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   16 Sept 2020 11:00 PM IST
Tags
Next Story