3 terrorists stack in Jammu and Kashmir, army failed to infiltrate
हाईलाइट
  • जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में एलओसी पर मुठभेड़
  • आतंकियों की घुसपैठ के बाद पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी
  • भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का दिया जवाब

श्रीनगर, (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया है। सेना के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की टुकड़ियों ने घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह पर फायरिंग की।

भारतीय सेना की फायरिंग में घुसपैठ करने वाले 3 आतंकवादी मारे गए। इलाके में सेना का अभियान अभी भी जारी है। इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की है। सेना के मुताबिक देर रात करीब 12.30 बजे पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे, भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   31 July 2019 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story