जेम पोर्टल से अगले 3 महीने में 300 करोड़ रुपये की और खरीददारी होगी : सुशील मोदी

300 crore more to be purchased in next 3 months from Gem portal: Sushil Modi
जेम पोर्टल से अगले 3 महीने में 300 करोड़ रुपये की और खरीददारी होगी : सुशील मोदी
जेम पोर्टल से अगले 3 महीने में 300 करोड़ रुपये की और खरीददारी होगी : सुशील मोदी
हाईलाइट
  • जेम पोर्टल से अगले 3 महीने में 300 करोड़ रुपये की और खरीददारी होगी : सुशील मोदी

पटना, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां गुरुवार को कहा कि बिहार में सरकारी ई-बाजार जेम पोर्टल से 704़ 31 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बिहार पूरे देश में चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में 300 करोड़ की और खरीदारी कर एक हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।

मोदी ने कहा कि अब कोई भी खरीदारी राज्य जेम पोर्टल पूल खाते में राशि जमा करने के बाद ही की जाएगी जिससे भुगतान में परेशानी नहीं हो। उन्होंने घोषणा करने हुए कहा कि अगले वर्ष जेम से खरीद का विस्तार जिला स्तर तक किया जाएगा।

पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित जेम संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग खास कर नगर निकायों द्वारा सर्वाधिक 305 करोड़ रुपये, समाज कल्याण 137 करोड़, गृह 118 करोड़, स्वास्थ्य 26 करोड, विज्ञान व प्रौद्योगिकी 24 व शिक्षा विभाग की ओर से 21 करोड़ रुपये की ऑनलाइन खरीदारी जेम पोर्टल के जरिए की गई है।

इसके अतिरिक्त समाज कल्याण द्वारा 94 करोड़ का स्मार्ट फोन व गृह विभाग की ओर से 91़50 करोड़ रुपये की गाड़ियों की खरीद की गई है जिनमें प्रति गाड़ी खुले बाजार की तुलना में 40 से 50 हजार की बचत हुई है।

इसके साथ ही मॉड्यूलर टॉयलेट 34़36 करोड़ रुपये, स्टील फ्रेम 29 करोड़, डस्टबीन 28 करोड़ रुपये, ई-रिक्शा 16़ 45 करोड़ की खरीद के अलावा सेक्युरिटी मैन पावर 88 लाख, भाड़े पर गाड़ियां 55़ 27 लाख व मानव संसाधन आउटसोर्सिग की सेवाएं 66़ 81 लाख रुपये की जेम के जरिए ली गई।

उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल पर बिहार के 3,871 विक्रेता व सेवा प्रदाता निबंधित है जिनसे 156 करोड़ रुपये की खरीद की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री द्वारा पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन सरकारी खरीद के लिए यह एक नया प्रयोग शुरू किया गया है। इसके जरिए कोई भी विक्रेता कहीं भी अपना सामान बेच सकता है।

Created On :   9 Jan 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story