हैदराबाद में बाढ़ से 37 हजार परिवार प्रभावित
By - Bhaskar Hindi |19 Oct 2020 9:21 AM IST
हैदराबाद में बाढ़ से 37 हजार परिवार प्रभावित
हाईलाइट
- हैदराबाद में बाढ़ से 37 हजार परिवार प्रभावित
हैदराबाद, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। हैदराबाद में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के चलते 37 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं।
इसकी जानकारी एक शीर्ष नागरिक अधिकारी ने रविवार को दी।
हैदराबाद में 13-14 अक्टूबर को भारी बारिश हुई थी, जिसके चलते यहां बाढ़ आ गया था, बाद में 17 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में फिर से बाढ़ आ गया, जिससे 37,400 परिवार प्रभावित हो गए हैं।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आयुक्त लोकेश कुमार ने कहा कि 13 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में बाढ़ आ गई थी, जिसमें 35,309 परिवार प्रभावित हुए थे।
वहीं 17 अक्टूबर को फिर आई बाढ़ के चलते 2,100 और परिवार प्रभावित हुए, सभी को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST
Tags
Next Story