बैतूल में वन्य प्राणियों की हड्डी और अंगों के साथ 4 गिरफ्तार

4 arrested with bone and limbs of wildlife in Betul
बैतूल में वन्य प्राणियों की हड्डी और अंगों के साथ 4 गिरफ्तार
बैतूल में वन्य प्राणियों की हड्डी और अंगों के साथ 4 गिरफ्तार

बैतूल, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में वन विभाग ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से वन्य प्राणियों की हड्डियां और अंग बरामद किए हैं।

दक्षिण वन मंडल, बैतूल के वन मंडल अधिकारी पी. डी. ग्रेबियल ने रविवार को बताया, मेलघाट टाइगर रिजर्व के वन्यजीव अपराध सेल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, जिस पर महाराष्ट्र सीमा पर स्थित साकली ग्राम में वन अमले ने छापामार कार्रवाई कर वन्य प्राणी-सुअर का जबड़ा, भालू के नाखून व पंजा, अन्य वन्य प्राणियों की हड्डियों सहित एक वन्य प्राणी की खोपड़ी जप्त की है।

उन्होंने आगे बताया कि वन विभाग की टीम ने चार आरोपियों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जब्त की गई खोपड़ी किस वन्य प्राणी की है इसके लिए फोरेंसिक लैब भेजकर जांच की जाएगी।

एसएनपी/आरएचए

Created On :   23 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story