उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले, प्रदेश में 183 एक्टिव केस

40 new cases of corona in 24 hours in Uttarakhand, 183 active cases in the state
उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले, प्रदेश में 183 एक्टिव केस
कोविड-19 उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले, प्रदेश में 183 एक्टिव केस
हाईलाइट
  • ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक नया मामला शामिल है

डिजिटल डेस्क, देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब प्रदेश में 183 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, शुक्रवार को सामने आए 40 नए मामलों में सर्वाधिक 25 देहरादून के हैं।

हरिद्वार में छह, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में दो-दो, चमोली, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक नया मामला शामिल है। वहीं, शुक्रवार को 40 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में अब 183 एक्टिव केस रह गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 123 मामले देहरादून के हैं। दूसरी ओर, शुक्रवार को प्रदेश में 6440 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई।

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Jun 2022 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story