उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 41.03 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 41.03 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 41.03 प्रतिशत मतदान
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 41.03 प्रतिशत मतदान

लखनऊ, 3 नवम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात खाली सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश के सात विधानसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 41.03 प्रतिशत मतदान हो गया है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के अनुसार, अमरोहा की नौगावां सादात सीट पर 44.20 प्रतिशत, बुलंदशहर सदर सीट पर 40.32 प्रतिशत, फीरोजाबाद की टुंडला सीट पर 40 प्रतिशत, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर 42.99 प्रतिशत, कानपुर की घाटमपुर सीट पर 36.39 प्रतिशत, देवरिया सीट पर 41.06 प्रतिशत और जौनपुर की मल्हनी सीट पर 42.30 प्रतिशत मतदान हो गया है।

उधर,समाजवादी पार्टी संभल के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सुल्तानठेर में भाजपा के एक विधायक द्वारा बाइक पर घूमकर वोटरों को प्रभावित करने की शिकायत की है। उन्होंने गांव सादात के एसडीएम से फोन पर मामले की शिकायत की है। इसके बाद एसडीएम ने फोन कर सपा जिलाध्यक्ष को जानकारी दी कि उन्होंने गांव में पुलिस भेजने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं इंस्पेक्टर गजरौला आरपी शर्मा ने बताया कि शिकायत और आरोप निराधार हैं। गांव में जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनात है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा विधायक गांव में गए ही नही हैं।

इन सात सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 24.27 लाख मतदाता करेंगे। मतदान के लिए 1754 पोलिंग सेंटर और 3655 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।

विकेटी/एएनएम

Created On :   3 Nov 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story