टेस्ट ट्यूब बेबी : शादी के 25 साल बाद 46 वर्षीय महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर। माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ व आस-पास के क्षेत्रों का प्रतिष्ठित हॉस्पिटल है, जहां नि:संतान दंपतियों को, जो बरसों तक संतान पाने की चाह में अपना समय व पैसा व्यर्थ गंवाते हैं और संतान-सुख पाने की उन्हें निराश होना पड़ता है। माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डॉ. प्रतिभा माखीजा, आईवीएफ विधि द्वारा ऐसे दंपतियों का, जो बढ़ती हुई उम्र के कारण संतान सुख नहीं पा सके हैं, इलाज करने में विशेषज्ञ मानी जाती हैं।
बिलासपुर रायपुर व जबलपुर जैसे बड़े शहरों में इलाज करवाने के बाद अपनी इस समस्या से परेशान कोरबा की रहने वाली 46 वर्षीय सविता (बदला हुआ नाम) व उनके 47 वर्षीय पति ने माखीजा टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डॉ. माखीजा से संपर्क किया। पूरी जांच के बाद डॉ. प्रतिभा माखीजा नें उन्हें आईवीएफ कराने की सलाह दी, साथ ही पूरा विश्वास दिलाया कि उनका पूरा सफल इलाज उनके सेंटर में संभव है। जनवरी 2017 में सविता का इलाज आईवीएफ विधि द्वारा प्रारंभ हुआ, डॉ. माखीजा ने उन्हें ढाई सप्ताह बाद जांच कर, सोनोग्राफी व प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के बाद यह खुशखबरी दी कि वह प्रेग्नेंट हो गई है। यह सुनकर सविता व उसका परिवार खुशी से झूम उठा।
25 वर्ष बाद, एक साथ तीन बच्चों की मां बनने की खुशी उसे मिली। सविता व उनके पति ने कहा कि यह सब डॉ. प्रतिभा व उनके स्टॉफ के कारण ही संभव हो पाया है और वे और उनका परिवार, डॉ. प्रतिभा मैडम का शुक्रगुजार हैं।
Created On :   27 May 2018 3:42 PM IST