शहडोल की ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 56 करोड़ रुपए का DPR मंजूर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जिले की लगभग 77 KM लंबी 4 ग्रामीण सड़कों के मरम्मत कार्य को हरी झण्डी दे दी है। मंत्रालय की प्राधिकार समिति ने सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 56 करोड़ रुपए की DPR को स्वीकृति प्रदान की है। सड़कों का निर्माण कार्य Prime Minister's Rural Road प्रोजेक्ट द्वारा कुछ ही महीनों में शुरू कर दिया जाएगा। इसकी वित्तीय मदद एशियन विकास बैंक प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि यह सड़कें वर्षों पुरानी होने के साथ साथ न केवल जर्जर हो चुकी हैं, बल्कि बढ़ते आवागमन के दबाव के अनुरूप भी नहीं हैं। इन सड़कों की लोड कैपेसिटी और चौड़ाई आदि कम है, जिसमें विस्तार किया जाएगा। इन सड़कों पर पड़ने वाले रपटों को हाई लेवल पुलों में तब्दील कर दिया जाएगा। इससे गांव के रहवासियों और राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सबसे लंबी पड़खुरी टेंघा सड़क
जिले की जिन चार सड़कों की मरम्मत की जाएगी, उनमें पड़खुरी केसवाही होकर टेंघा पहुंचने वाली सबसे लंबी 37 किलोM की है। इसके बाद धनगवां बिरहुली घोरबे तिराहा 21 किमी, कोटमा मैकी बड़खेरा 10 किमी, सिंहपुर खैरहा बोड़री 9 किमी लंबी सड़क है। सड़कों और इनकी पुल, पुलियों व रपटों की मरम्मत कराए जाने की मांग भी काफी दिनों से की जा रही थी। विभाग ने कई महीने पहले सड़कों का दो बार सर्वे किया था।
सड़कों की होगी मरम्मत, बढ़ेगी चौड़ाई
चारों सड़कों की चौड़ाई 5.50M कर दी जाएगी, जो अभी 3.75M है। इसके बाद प्रत्येक ओर का सोल्डर 1.90M चौड़ा हार्ड मटेरियल से निर्मित किया जाएगा। जिससे वाहनों को आने जाने और एक दूसरे को साइड देने में सहूलियत हो। सड़कों की मरम्मत के बाद सोल्डर सहित सड़कों की कुल चौड़ाई 9.30M होगी। इसके अलावा भारवहन क्षमता बढ़ाने के लिए 10CM WMM तथा 5CM BM मटेरियल की परतें चढ़ाई जाएंगी। मजबूत मटेरियल की लेयर से सड़कों की भार वहन क्षमता 30 टन तक हो जाएगी।
रपटों पर बनेंगे हाइटेक पुल
सड़कों के बीच आने वाले मुख्यतया तीन रपटों पर हाइटेक पुलों का निर्माण कराया जाना आवश्यक पाया गया है। इनमें एक पुल कोटमा टांकी नदी के रपटे का है। बरसात में अक्सर इसके ऊपर से पानी बहने लगता है और रपटा डूब जाता है। इससे आवागमन घंटों तक बाधित रहता है। ऊंचे पुलों के निर्माण से यहां बरसात में भी आवागमन सही रूप से चल सकेगा।
Created On :   26 July 2017 4:36 PM IST