इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 मिलिट्री अधिकारी, मचा हड़कंप

9 military officers found corona positive in Indore, stirred up
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 मिलिट्री अधिकारी, मचा हड़कंप
कोरोना ने बढ़ाई चिंता इंदौर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 मिलिट्री अधिकारी, मचा हड़कंप
हाईलाइट
  • इंदौर में कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोत्तरी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हाल ही में देश के सबसे स्वच्छ शहर की रैकिंग में पहला स्थान पाने वाले इंदौर में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दें कि बुधवार को कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं, इनमें से 9 केस आईआईएम में ट्रेनिंग कर रहे मिलिट्री ऑफिसर्स के हैं। बताया जा रहा है कि एक कोरोना वायरस का केस भोपाल से आए हुए व्यक्ति का भी ट्रेस किया गया है और तीन स्थानीय लोग हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते केस के बीच इंदौर के सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं और कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। 

प्रशासन हुआ सख्त

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है। दरअसल, 23 नवंबर को 7139 लोगों के सैंपल लिए गए थे। 7125 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई और एक खारिज हो गया। इसमें दो महीने पहले महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित मिले थे। उस समय यही खबर आई थी कि कोरोना पॉजिटिव सभी सैनिक थे और वे सभी बाहर से ट्रेनिंग करके वापस आए थे। हैरानी की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित मरीज चार महीने पहले शिमला होकर आए हैं, इसीलिए इसे ट्रैवल हिस्ट्री नहीं माना जा रहा है. टीम इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का पता लगा रही है। नए संक्रमितों में बाकी के तीन लोग राजेंद्र नगर, राऊ और एक भोपाल का रहने वाला है। बता दें कि इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेकर सभी लोगों को आवश्यक सावधानी बरतनें को कहा है।

Created On :   25 Nov 2021 12:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story