पत्नी की मौत के बाद इकलौते बेटे ने भी छोड़ा साथ

डिजिटल डेस्क, शहडोल। दुर्गा कालोनी वार्ड नंबर 11 में रहने वाले विजय पटेल के इकलौते 13 वर्षीय बेटे विशाल की नदी में डूबने से मौत हो गई। कुछ साल पहले ही विजय की पत्नी की मौत हो गई थी, इसके बाद से ही विशाल अपनी नानी के घर रहता था।
जानकारी के अनुसार कक्षा आठवीं का छात्र विशाल पटेल अपने दो अन्य साथियों के साथ नवलपुर स्थित सोन नदी के रपटा घाट में नहाने गया था। बरसात के कारण पानी में तेज बहाव था, जिससे वह बहने लगा। साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तैरना आता नहीं था। इसके बाद दोनों नाबालिग दोस्त भागकर सोहागपुर थाने पहुंचे।
टीआई राजेश मिश्रा स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। होम गार्ड के तैराकों के साथ रात 9 बजे तक तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। दुसरे दिन बहाव की दिशा में रपटा घाट से करीब 100 मीटर की दूरी पर रेत व पत्थरों के बीच फंसा हुआ विशाल का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
नानी के पास रहता था
बस में ड्रायवर विजय ने बताया कि विशाल इकलौती संतान था। उसकी मां की मौत के बाद घर में कोई देखभाल करने वाला नहीं था। इसलिए वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अपनी नानी के यहां रहता था। वहीं से स्कूल जाता था।
Created On :   15 July 2017 7:16 PM IST