शराब के नशे में व्यक्ति ने सफदरजंग टूंब में घुसाई गाड़ी, मुख्य दरवाजा और साइन बोर्ड टूटा

A drunk man rammed a Safdarjung tomb, broke the main door and sign board
शराब के नशे में व्यक्ति ने सफदरजंग टूंब में घुसाई गाड़ी, मुख्य दरवाजा और साइन बोर्ड टूटा
शराब के नशे में व्यक्ति ने सफदरजंग टूंब में घुसाई गाड़ी, मुख्य दरवाजा और साइन बोर्ड टूटा
हाईलाइट
  • शराब के नशे में व्यक्ति ने सफदरजंग टूंब में घुसाई गाड़ी
  • मुख्य दरवाजा और साइन बोर्ड टूटा

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में सोमवार तड़के एक व्यक्ति ने सफदरजंग मकबरे को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। गाड़ी चालक पर आरोप है कि वह नशे में धुत था और गाड़ी पर संतुलन खोने की कारण ये दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकबरे के मुख्य द्वार पर लगे लोहे का दरवाजा और बाहर लगा पत्थर का साइन बोर्ड भी टूट गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि, आज सुबह लोधी रोड की तरफ से आ रही गाड़ी ने सफदरजंग टूंब के मुख्य दरवाजे को टक्कर मार दी जिससे बाहर लगे साइन बोर्ड को भी क्षति पहुंची है। टक्कर मारने वाला व्यक्ति दिल्ली निवासी है और उम्र करीब 32 वर्ष है।

इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। गाड़ी चालक को तुरंत दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। वहीं चालक को गंभीर चोट नहीं आई है। आरोपी व्यक्ति पर मुकदम्मा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हालांकि अस्पताल से आरोपी व्यक्ति को थाने ले जाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

-- आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी

Created On :   23 Nov 2020 8:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story