दिल्ली में एक शख्स 75 लाख रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। बरेली के रहने वाले एक शख्स को यहां हेरोइन की सप्लाई करने के दौरान गिरफ्तार किया गया, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 75 लाख रुपये है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले रिजवान को राष्ट्रीय राजधानी के रिंग रोड इलाके में अपने संपर्क के लोगों में से एक को लगभग 500 ग्राम हेरोइन की सप्लाई करने के लिए आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध शाखा ने गिरफ्तारी के साथ, बरेली से दिल्ली, और पड़ोसी गाजियाबाद तक काम कर रहे गैंग की सप्लाई चेन का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।
रिजवान ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह पिछले कुछ सालों से जयपुर में एक दर्जी के रूप में काम कर रहा था।
अपने पैतृक गांव की यात्रा के दौरान, उसे पता चला कि कुछ लोगों ने मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त होकर अच्छा-खासा और जल्दी पैसा कमाया था।
उसके गांव का एक निवासी जो चंडीगढ़ में एक दर्जी के रूप में काम करता था, ने भी बहुत कम समय में अच्छी कमाई की थी।
डीसीपी (अपराध) राकेश पवेरिया ने कहा कि जल्दी पैसा कमाने के लिए, उसने भी ड्रग तस्करों से खरीदकर हेरोइन की सप्लाई करनी शुरू कर दी।
वीएवी/एसजीके
Created On :   25 Aug 2020 6:30 PM IST