आजादी का अमृत महोत्सव बन रहा है जन आंदोलन : पीएम मोदी

A mass movement is becoming the nectar festival of freedom: PM Modi
आजादी का अमृत महोत्सव बन रहा है जन आंदोलन : पीएम मोदी
नई दिल्ली आजादी का अमृत महोत्सव बन रहा है जन आंदोलन : पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में रविवार को कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन बन रहा है, जिसमें स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि नागरिक 2-15 अगस्त तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तिरंगे को अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है और यही वजह है कि आयुष के निर्यात में रिकार्ड तेजी आई है पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि मधुमक्खी पालन और शहद मिशन जैसी पहल हमारे किसानों की आय बढ़ाने में मदद कर रही है और उनके जीवन को बदल रही है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 July 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story