बवाना की एक थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 दमकल गाड़ियां बुझाने में जुटीं, नहीं थम रहीं दिल्ली में आग की घटनाएं

बवाना की एक थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग,  17 दमकल गाड़ियां बुझाने में जुटीं, नहीं थम रहीं दिल्ली में आग की घटनाएं
नई दिल्ली बवाना की एक थिनर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 दमकल गाड़ियां बुझाने में जुटीं, नहीं थम रहीं दिल्ली में आग की घटनाएं
हाईलाइट
  • बचाव कार्य में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आग की घटना थमने का नाम नहीं ले पा रही हैं। आज दिल्ली के बवाना इलाके में एक थिनर फैक्ट्री में तेज और भीषण आग लग गई। धुएं के साथ आग की लपटें चारों तरफ फैल गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गई। फायर ब्रिगेड की 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में लगी हैं और प्रभावित लोगों की मदद कर बाहर निकाल रही हैं। फैक्ट्री में आग किन वजहों से लगी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है, घटना पर जिम्मेदार अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं। 

दिल्ली की बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग, 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची

आपको बता दें इससे पहले मुंडका में चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। उसके बाद गाोविंदपुरी इलाके में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। 

Created On :   19 May 2022 8:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story