अरुणाचल में हवाईअड्डा निर्माण में एएआई 650 करोड़ रुपये निवेश करेगी
- अरुणाचल में हवाईअड्डा निर्माण में एएआई 650 करोड़ रुपये निवेश करेगी
इटानगर/गुवाहाटी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर के पास होलोंगी में हवाईअड्डा विकसित करने के लिए 650 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इटानगर से 15 किलोमीटर दूर बन रहा होलोंगी हवाईअड्डा अरुणाचल प्रदेश का तीसरा हवाईअड्डा होगा और यह नवंबर 2022 तक पूरा होगा।
राज्य में अभी लोहित जिले में तेजू हवाईअड्डा और पूर्वी सियांग जिले में पासीघाट हवाईअड्डा है।
एएआई अधिकारियों ने कहा कि होलोंगी हवाइ अड्डे पर 4100 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनने वाली नई घरेलू टर्मिनल बिल्डिंग व्यस्त घंटों में रोजाना 200 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
एएआई अधिकारियों ने कहा कि हवाईअड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग से हिमालय की तलहटी की प्राकृतिक सुंदरता दिखाई देगी।
उन्होंने बताया, 8 चेक-इन काउंटरों वाली इस टर्मिनल बिल्डिंग में एनर्जी-एफिशिएंट प्रोविजन समेत सभी आधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी।
हवाईअड्डे का यह प्रोजेक्ट नवंबर 2022 तक पूरा होगा।
हिमालय की तलहटी में बसे इटानगर के आसपास कोई हवाईअड्डा नहीं है। यहां से सबसे करीबी हवाईअड्डा असम का लीलाबाड़ी हवाईअड्डा 80 किलोमीटर की दूरी पर है।
एसडीजे/एसजीके
Created On : 12 Oct 2020 3:30 PM