नाम से ईसाई लगती थी AAP नेता, पार्टी के कहने पर हटा लिया सरनेम
- AAP नेता आतिशी मार्लेना ने अपने नाम से सरनेम हटाया।
- नाम की वजह से ईसाई न लगे इसलिए हटाया गया सरनेम।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने अपने नाम से सरनेम हटा लिया है। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि अपने सरनेम की वजह से वे ईसाई लगती थीं, आगामी चुनाव में बीजेपी इस बात का फायदा न उठा सके, इसलिए उन्होंने अपना सरनेम हटा लिया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने ही आतिशी को ऐसा करने के लिए कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AAP नेताओं का मानना था कि आतिशी का सरनेम विदेशी और ईसाई लगता है। पार्टी ऐसा कुछ भी नहीं चाहती जिससे बीजेपी चुनाव में लोगों का ध्यान भटका सके। इसलिए पार्टी ने ही आतिशी से अपना सरनेम हटा लेने की अपील की है। हालांकि पार्टी ने ऐसी खबरों को खारिज किया है। AAP का कहना है कि आतिशी ने अपना सरनेम मर्जी से हटाया है।
दरअसल, आतिशी मार्लेना का पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से AAP प्रत्याशी बनने के बाद से ही इलाके में उनके विदेशी होने की चर्चाएं होने लगी थी। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आतिशी को ईसाई बता कर अफवाह उड़ा रही थी, जबकि वो एक पंजाबी राजपूत है। आतिशी की कोशिश है कि क्षेत्र में विकास कामों पर बात हो, एजुकेशन पर बात हो और आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज पर बात हो। लेकिन जब इस तरह की अफवाहें उड़ने लगीं तो लोगों के बीच चर्चा मार्लेना शब्द पर ज्यादा फोकस होने लगी। इसलिए आतिशी और पार्टी ने यह फैसला लिया।
ट्वीटर के साथ-साथ प्रचार के लिए लग रहे पोस्टर, बैनर, और पैम्फलेट में भी अब केवल आतिशी ही लिखा जा रहा है। एक AAP नेता ने बताया भी है कि आतिशी पंजाबी राजपूत परिवार से आती है। इसके बावजूद बीजेपी उनके खिलाफ अफवाहें फैला रही है। इसलिए पार्टी ने उन्हें अपने नाम से सरनेम मारलेना हटाने की विनती की थी।
बता दें कि आतिशी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रह चुकी हैं। वह पहली उम्मीदवार हैं जिनके नाम का ऐलान आप ने 2019 में होने वाले संसदीय चुनाव के लिए किया गया है। आतिशी के करीबियों का कहना है कि मार्लेना आतिशी का सरनेम नहीं है यह एक तरह से उनका सेकंड नेम है जो उनके लेफ्टिस्ट पैरंट्स ने उन्हें मार्क्स और लेनिन शब्द जोड़कर दिया है।
Created On :   28 Aug 2018 10:19 PM IST