कुमार विश्वास बोले - 'शहीद तो कर दिया पर इस शव से छेड़छाड़ न करें'

AAP picks Sanjay Singh, Sushil Gupta, N D Gupta as Rajya Sabha nominees
कुमार विश्वास बोले - 'शहीद तो कर दिया पर इस शव से छेड़छाड़ न करें'
कुमार विश्वास बोले - 'शहीद तो कर दिया पर इस शव से छेड़छाड़ न करें'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।  ये तीन नाम संजय सिंह, चार्टेड एकाउंटेंट नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता के है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन नामों का ऐलान किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इन नामों का ऐलान किया। मनीष सिसोदिया ने बताया कि देश की 18 बड़ी हस्तियों के नामों पर चर्चा हुई थी। इसे लेकर सभी विधायकों की बैठक हुई। सिसोदिया ने कहा कि एनडी गुप्ता सीए एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं। सुशील गुप्ता ने गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी की कमान संभाली थी।

 

 

शहीद तो कर दिया पर इससे छेड़छाड़ न करें : कुमार विश्वास

राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कुमार विश्वास ने कहा कि  जिसने पार्टी को खड़ा किया उसे सजा मिली है। ये सच बोलने की सजा दी गई है। मैंने जो जो बोला आज उसका पुरुस्कार मुझे दंड स्वरूप दिया गया है। अरविंद ने मुझे मुस्कुराते हुए कहा था कि सर जी आपको मारेंगे मगर शहीद नहीं होने देंगे। मैं उनको बधाई देता हूं कि मैं अपनी शाहदत स्वीकार करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं, केजरीवाल की इच्छा के बिना हमारे दल में कुछ नहीं होता। आपसे असहमत रहकर वहां जीवित रहना मुश्किल है। मैं पार्टी आंदोलन का हिस्सा हूं तो मैं ये अनुरोध करता हूं कि शहीद तो कर दिया पर इस शव से छेड़छाड़ न करें।

 

 

 

 

केजरीवाल के घर बैठक

बुधवार को राज्यसभा उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आप की बैठक हुई । इसमें संजय सिंह, आशुतोष और कुमार विश्वास को पीएसी बैठक में नहीं बुलाया गया था। संजय सिंह का नाम पार्टी राज्यसभा के लिए लगभग तय कर चुकी थी। ऐसे में उन्हें बुलाकर पार्टी जज की भूमिका में नहीं लाना चाहती थी। आशुतोष के भी बैठक में न आने के पीछे यही वजह बताई जा रही है। जबकि कुमार विश्वास का बैठक में न बुलाया जाना सीधा सीधा किसी विवाद से बचने के लिए उठाया गया कदम था। 

 

 

आशुतोष को टिकट न देने पर सवाल


माना जा रहा है कि टिकट के प्रबल दावेदार कुमार विश्वास का पत्ता दिल्ली के सीएम केजरीवाल के मतभेद के चलते काटा गया है,लेकिन आशुतोष को टिकट न देना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसे लेकर सिसोदिया ने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी नहीं दिया।

 

16 जनवरी को चुनाव

दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है। दिल्ली के हिस्से की तीनों राज्यसभा सीटों पर 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 66 विधायकों वाली आप के ही उम्मीदवारों का चुना जाना लगभग तय है।  इसलिए उम्मीदवारी को लेकर विपक्षी दल, भाजपा और कांग्रेस खेमों में कोई हलचल नहीं है।

Created On :   3 Jan 2018 2:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story