अब राज्यसभा में भी आएंगे बीजेपी के 'अच्छे दिन'

Acche Din will come for BJP in Rajysabha
अब राज्यसभा में भी आएंगे बीजेपी के 'अच्छे दिन'
अब राज्यसभा में भी आएंगे बीजेपी के 'अच्छे दिन'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की जनता के लिए 'अच्छे दिन' आएं ना आएं, BJP के दिन बड़े अच्छे चल रहे हैं। अब राज्यसभा में भी पार्टी के अच्छे दिन आने वाले हैं। राज्यसभा में विपक्ष के मुकाबले कमजोर संख्या वाली BJP अगले बजट सत्र के पहले राज्यसभा में संख्याबल के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी।

अगर सब-कुछ सही रहा तो उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए बाजी मार सकता है और अगर ऐसा होता है तो संसद के शीत सत्र से पहले उपरी सदन में स्पीकर भी एनडीए का हो जाएगा। ऐसे में स्वाभाविक है कि राज्यसभा में बिल पास कराने में विपक्ष की ओर से अटकाए जाने वाले रोड़े अब केन्द्र सरकार को नहीं रोक पाएंगे। 

उपराष्ट्रपति चुनाव में भी गणित BJP के साथ 

संसद के दोनों सदनों के 790 सांसद मिलकर उपराष्ट्रपति को चुनते हैं। BJP का कहना है कि एनडीए के पक्ष में 550 सांसद है, जिनमें BJP के एनडीए में सहयोगियों के साथ-साथ कई क्षेत्रीय पार्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में BJP सूत्रों का कहना है कि इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी।

उपराष्ट्रपति राज्यसभा के स्पीकर भी होते हैं और सदन के हर फैसले में उनका निर्णय अंतिम होता है। एनडीए उम्मीदवार के स्पीकर होने से केन्द्र को यहां बिल पास कराने में बड़ी मदद होगी। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में बड़ी जीत और हाल ही में अन्य राज्यों में भी BJP की जीत से राज्यसभा में BJP के सांसदों की संख्या में भी इजाफा होगा।

राज्यसभा में बढ़ेंगे BJP के सांसद

अप्रैल 2018 तक राज्यसभा से 72 सांसद रिटायर होंगे और इनकी जगह जो सांसद चुने जाएंगे, उनमें बड़ी संख्या में BJP सांसद होंगे। हालिया विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत से BJP को यहां भी फायदा होगा। वहीं कांग्रेस की लगातार हार के चलते उनकी संख्या राज्यसभा में घट जाएगी। वर्तमान में राज्यसभा में कांग्रेस के सांसदों की संख्या 58 है जो अप्रैल 2018 तक घटकर 48 से कम रह जाएगी। वहीं भाजपा सांसदों की संख्या 56 से बढ़कर 70 हो जाएगी।

Created On :   9 July 2017 6:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story