मिनी बस और टैंकर की टक्कर, पुणे के 6 लोगों की मौत

Accident between minibus and water tanker
मिनी बस और टैंकर की टक्कर, पुणे के 6 लोगों की मौत
मिनी बस और टैंकर की टक्कर, पुणे के 6 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। रविवार को एक निजी मिनीबस और वाटर टैंकर के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा पुणे-अहमदनगर सड़क पर लोनिकंद के नजदीक हुआ है। सभी मृतक बस में सवार थे, अहमदाबाद से पुणे अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस ने कहा कि हताहत हुए सभी लोग पुणे के रहने वाले हैं और अहमदनगर जिले में एक दोस्त की शादी में शिरकत करके लौट रहे थे। लोनिकंद थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब लोनिकंद के पास पानी के टैंकर की टक्कर बस से हो गई। घायलों को पुणे के नजदीक वघोली के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Created On :   2 July 2017 10:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story