साली की शादी के लिए बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, 24 घंटे में सामने आया रहस्य

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण इलाके में एक 90 साल के बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी 24 घंटे में सुलझाते हुए पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी को अपनी साली की शादी के लिए पैसों की जरुरत थी, इसीलिए चोरी के इरादे से बुजुर्ग के घर में दाखिल हुआ और विरोध करने पर उनकी जान ले ली। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अमरजीत राजभर है। राजभर चोरी के इरादे से कल्याण के मोहनेगांव में खेत में बने घर में अपनी बुजुर्ग पत्नी के साथ रहने वाले महादेव जाधव के घर पहुंचा था। लेकिन इस दौरान जाधव ने राजभर को देख लिया और विरोध किया। इसके बाद राजभर बुजुर्ग जाधव को खींचकर घर से बाहर ले गया और पत्थर, डंडों से पीट पीटकर उनकी जान ले ली। जाधव की पत्नी बीमार रहती है और चल फिर नहीं सकती इसलिए वह कुछ नहीं कर पाई।
खडकपाडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की
जाधव का बेटा कल्याण में ही अलग रहता है। मामले की जानकारी मिलने के बाद खडकपाडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। मामले की समानांतर जांच करते हुए अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को मामले की जांच कर रही खडकपाडा पुलिस के हवाले कर दिया गया। राजभर ने पूछताछ में बताया कि उसकी साली की शादी थी जिसके लिए पैसों की जरूरत थी, इसीलिए वह चोरी के इरादे से गया था। लेकिन जाधव के जाग जाने और विरोध करने के बाद उसने उनकी हत्या कर दी और घर में रखी रकम चोरी कर फरार हो गया।
Created On :   12 April 2018 6:51 PM IST