पॉक्सो मामले का आरोपी समुद्र में कूदा, पुलिस की तलाश जारी
By - Bhaskar Hindi |22 July 2020 8:00 AM IST
पॉक्सो मामले का आरोपी समुद्र में कूदा, पुलिस की तलाश जारी
हाईलाइट
- पॉक्सो मामले का आरोपी समुद्र में कूदा
- पुलिस की तलाश जारी
तिरुवनंतपुरम, 22 जुलाई (आईएएनएस)। यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले का आरोपी बुधवार सुबह समुद्र में कूद गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कासरगोड जिले के कसाबा में सबूत जुटाने के लिए ले जाने के दौरान यह घटना हुई।
आरोपी महेश को उसके पड़ोसी की एक शिकायत के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले के लिए सबूत इकट्ठा करने के लिए आरोपी को समुद्र के किनारे ले गए, तभी महेश समुद्र में कूद गया। उसके पकड़ने के लिए दो पुलिस अधिकारी भी उसके पीछे कूदे, लेकिन वे महेश का पता नहीं लगा सके।
बाद में पुलिस ने लापता आरोपी की तलाश करने के लिए गोताखोर लगाए हैं।
Created On :   22 July 2020 1:30 PM IST
Tags
Next Story